श्रेणियाँ: खेल

पीकेएल-7 : नवीन के सुपर-10 के दम पर हरियाणा की विजयी शुरुआत

रेडर नवीन के शानदार सुपर-10 के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में सोमवार को पुनेरी पल्टन को 34-24 से हराकर लीग में अपनी शानदार शुरूआत की।

हरियाणा ने अपने कप्तान धर्मराज चेरालाथन के पीकेएल में उनके 100वें मैच में यह शानदार जीत दर्ज की।

हरियाणा की इस जीत के हीरो रहे नवीन ने मैच में 14 अंक हासिल किए। उनके अलावा विकास काले ने चार अंक लिए। हरियाणा ने रेड से 15, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए।

गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमें पहले आठ मिनट तक 6-6 से बराबरी पर थी। हरियाणा ने इसके बाद नवीन के शानदार रेड के दम पर पुनेरी को आॅलआउट करके चार अंक हासिल कर लिए। इससे हरियाणा मैच में 11-6 से आगे हो गया।

टीम ने 13वें मिनट में लीग में अपना 50वां मैच खेल रहे के सेल्वामणी के बेहरीन रेड के दम पर तीन अंक और लेकर स्कोर को 15-8 तक पहुंचा दिया। इसके बाद उसने 12वें मिनट में पुेनरी को फिर से आलआउट करके अपनी बढ़त को 20-8 तक पहुंचा दिया।

पहले हाफ को समाप्त होने में दो मिनट का समय बचा था और हरियाणा की टीम 22-10 से आगे थी। टीम ने इसके बाद इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।

हरियाणा ने इसके बाद अगले 10 मिनट तक भी अपनी बढ़त का कायम रखा। हरियाणा ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 34-24 से मैच जीत लिया।

Share

हाल की खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम की…

अप्रैल 30, 2024

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024