आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ बैंकेश्योरेंस काॅर्पोरेट एजेंसी समझौता किया। इस समझौते के तहत, आईडीबीआई बैंक द्वारा न्यू इंडिया विभिन्न सामान्य बीमा उत्पाद उपलब्ध कराये जायेंगे। इन उत्पादों को विभिन्न जोखिमों को कम करने और बैंक की 1850 से अधिक शाखाओं के 20 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अप्रत्याशित घटनाओं से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। इस समझौते के बारे में, आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ, श्री राकेश शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए, हमें भारत की सबसे बड़ी गैर-जीवन बीमा कंपनी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ सहयोग करने की खुशी है। न्यू इंडिया की देश-विदेश में दमदार मौजूदगी है। सामान्य बीमा खण्ड में उक्त कंपनी की 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। यह प्राइसिंग एवं सेवा की दृष्टि से आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपक्रम और अच्छे काॅर्पोरेट गवर्नेंस वाली कपंनी, न्यू इंडिया की साख और इनके भरोसे से आईडीबीआई बैंक और इसके ग्राहकों को विभिन्न तरह के सर्वोत्तम उत्पाद उपलब्ध कराने और बैंक की शुल्कीय आय का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।’’? साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीएमडी, श्री अतुल सहाय ने कहा, ‘‘हमें भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एक, आईडीबीआई बैंक के साथ सहयोग करने की प्रसन्नता है। आईडीबीआई बैंक की देश भर में विस्तृत पहुंच है। उत्पाद की प्राइसिंग के अलावा, प्रमुख रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारे यहां दावों और बड़े-बड़े दावों का तुरंत निपटारा हो जाता है। हमें पूरे भारत में दोनों ही एंटिटीज के विस्तृत नेटवर्क की पूंजीभूत द्वारा आईटी-एकीकरण के जरिए ग्राहक सेवाओं की प्राथमिकता के साथ परस्पर सहयोग की उम्मीद है।’’