लखनऊ: वातावरण को प्रदूषण से बचाने एवं पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से लखनऊ से जाने वाले सभी 14,500 हज यात्रियों के लिए ‘एक हाजी एक पेड़’ योजना लागू की गई है।

हर हज यात्री को हज यात्रा पर जाने से पहले एक पेड़ लगाना होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने सोमवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले सभी 15341 हज यात्रियों के लिए भी यह योजना लागू की गई थी।

गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की गयी है कि वह हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने से पहले अपने गृह जनपद में या किसी उपयुक्त जगह पर एक पेड़ लगाकार अपनी यात्रा की शुरुआत करें।

गौरतलब है कि अगले माह होने वाले हज के लिए हज यात्रियों के मक्का मदीना जाने की शुरुआत हो गयी है और लखनऊ से हज यात्री लगातार उड़ान भर रहे हैं।