प्रत्येक ग्रामीण सफाई कार्मिकों को पाॅच पाॅच पौध रोपण की अपील

लखनऊ: पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ लखनऊ ने गाॅवों की सफाई के साथ पौध रोपण का अभियान शुरू किया है। जिला अध्यक्ष रामकिशन ने इस अभियान के तहत अपने प्रत्येक सदस्य से स्वच्छता और सफाई के नियमित दिनचर्या के साथ प्रत्येक सफाई कर्मी से अपने ग्राम क्षेत्र में पाॅच पाॅच पौध रोपण की अपील की है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने काकोरी ब्लाक के आर्दश ग्राम पंचायत (सरोसा – भरोसा ) में चलाया संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज विकास खण्ड काकोरी की आदर्श ग्राम पंचायत सरोसा – भरोसा में ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश ,व जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व तथा ग्राम प्रधान श्री मती (सावित्री रावत) प्रधान प्रतिनिधि बनवारीलाल उर्फ नन्हई रावत सरोसा-भरोसा की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे सरकारी भवनों , मार्गों ,खरंजों ,नाले – नालियों आदि की साफ- सफाई के साथ ही प्राथमिक विद्यालय सरोसा में ११वृक्षों का रोपण कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने तथा पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ – पौधों की उपयोगिता व वर्षा के जल संचयन के बारे में बताया गया। जिसमें संघ के प्रदेश महामंत्री बसंत लाल गौतम ,जिला अध्यक्ष रामकिशन वाल्मीकि,जिला मंत्री मयंक गौतम, कोषाध्यक्ष विजय कुमार यादव व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रमदान किया ।

कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश महामंत्री बसंत लाल गौतम द्वारा बताया गया कि यह एक बहुत अच्छा अभियान हैं जिसके माध्यम से कर्मचारियों को अपने दायित्वों के साथ लोगों को जागरूक करने का भी एक मौका मिल रहा है । जिसके माध्यम से हम सब स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। जिला अध्यक्ष रामकिशन वाल्मीकि ने बताया कि जिला शाखा द्वारा यह कार्यक्रम पूर्व प्रस्तावित है इससे पहले भी विकास खण्ड बीकेटी की ग्राम सभा मानपुर राजा व सहादत नगर गढ़ा में भी ऐसा ही कार्यक्रम चलाया जा चुका है जो कि समस्त विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाना है। जिले के मंत्री मयंक ने बताया कि पर्यावरण इस समय एक गंभीर समस्या है जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है इसलिए इस अभियान में सफाई के साथ ही वृक्षारोपण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सफाई के प्रति स्वयं जागरुक होने की जरुरत है । इन्होंने ग्रामीणों से कूड़े को इधर उधर ना फेंकने व जल का सद् उपयोग किए जाने की अपील की । वहीं संघ के अध्यक्ष श्री रामकिशन व मंत्री मयंक द्वारा समस्त कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर से प्रर्यावरण बचाने हेतु 5-5 पेड़ लगाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यक्रम में जिला उपमंत्री राजू भारती,मनोज भारती,राम विलास,सुजीत कुमार, जयशंकर, चन्द्रशेखर ,राम आसरे पाल,शशि कुमार,श्रीपति विश्वकर्मा,राजेश कुमार, मानपाल यादव, शिवप्रसाद, राजपाल वर्मा,देशराज,रंजीत गौतम,संजय कुमार,प्रेम चंद शर्मा ,संदीप पाल,सुनीता,जिंदर सिंह,रैनी देवी,अनीता भारती, मिथिलेश कुमारी,पुष्पा ,मंजू देवी सुमन,बब्ली सहित कई कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।