नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में तेज गति से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने बृहस्पतिवार को एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे 21 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए। क्वेटा जाने वाली 'अकबर एक्सप्रेस' ने पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील में वल्हर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी।

मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी जो तभी तेज गति से आ रही यात्री ट्रेन मुख्य लाइन पर चलने के बजाय गलत पटरी की ओर मुड़ गयी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ।

प्रधानमंत्री खान ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने रेलमंत्री को दशकों से उपेक्षित रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार और सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीड़ितों के परिवार से सहानुभूति जताई है वहीं रेलमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 15 लाख पाकिस्तानी रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।