मेनचेस्टर: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. ये मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो सबसे ज्यादा जरूरी रोहित शर्मा का रन बरसाना होगा. विराट कोहली को भी ऐसा ही लगता है और मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. विराट कोहली ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा दो और सेंचुरी लगाएंगे, उन्होंने अबतक बेहतरीन खेल दिखाया है. मेरे मुताबिक रोहित शर्मा मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन वनडे क्रिकेटर हैं.'

आपको बता दें रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा चुके हैं, उनके नाम सबसे ज्यादा 647 रन हैं. रोहित पिछले एक साल में 34 पारियों में 10 शतक लगाते हुए 2063 रन पूरे कर चुके हैं. वनडे क्रिकेट में आज तक किसी बल्‍लेबाज ने एक साल में 10 शतक नहीं लगाए हैं. हैरतअंगेज बात ये है कि 2017 से पहले उन्‍होंने 147 पारियों में केवल 10 शतक लगाए थे लेकिन 2017 के बाद उन्‍होंने 61 पारियों में 17 सेंचुरी जड़ दीं. पिछले तीन साल में तो वह शतक लगाने के मामले में सबसे आगे हैं.