दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2019 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुये कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस को बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस को बढ़ाया तो गया है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

बजट 2019 में सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का आयात करता है। इसकी सबसे ज्यादा मांग आभूषण के लिए होती है। भारत ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 32.8 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया है। वहीं, बजट 2019 में तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा।