लंदन: पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की तरह किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए हुए हैं| सरफ़राज़ ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम बांग्लादेश के खिलाफ 500 रनों का विशाल स्कोर बनाएं|

कल होने वाले मैच से पहले आज प्रेस कांफ्रेंस में सरफ़राज़ ने कहा, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद उनकी वापसी की फ्लाइट अगले दिन के लिए बुक है अगर चमत्कार हो गया तो टिकट आगे बढ़ जाएंगे| सरफ़राज़ ने कहा कि पाकिस्तान को सिर्फ चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है, कोशिश करेंगे कि मैच जीतें , अगर भाग्य में होगा तो चमत्कार होगा |

सरफ़राज़ ने कहा, कि नेट रन रेट का मार्जिन बहुत बड़ा है, इतने बड़े मार्जिन की उम्मीद नहीं थी, 500 रन बनाना आसान नहीं है मगर कोशिश कर सकते हैं | कप्तान सरफ़राज़ का कहना था कि वह आये तो सारे मैच जीतने ही थे लेकिन यह विश्व कप है जिसका अलग प्रेशर होता है | दुर्भाग्य से हमारा टॉप आर्डर रहा है , वेस्टइंडीज के खिलाफ ख़राब प्रदर्शन का हमारे नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ा जबकि आस्ट्रेलिया से मैच टर्निंग पॉइंट था, उसमें मिली हार से टीम को बड़ा नुकसान हुआ| ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान टीम के सेमी फाइनल में पहुँचने उम्मीद लगभग न के बराबर है |