वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

बर्मिंघम: भले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ कल खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस हार के बावजूद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद शमी ने इंग्लैड के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 5 विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद शमी लगातार वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वे मौजूदा वर्ल्ड कप में खेले तीन मैचों में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ शमी ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिद अफरीदी के लगातार तीन मैचों में चार विकेट के रिकॉर्ड कप बराबरी कर ली।

आईसीसी वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले भारतीय :

कपिल देव – 1983
रॉबिन सिंह – 1999
वेंकटेश प्रसाद – 1999
आशीष नेहरा – 2003
युवराज सिंह – 2011
मोहम्मद शमी – 2019

मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेते हुए हैटट्रिक पूरा किया था। इसके बाद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।