नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 के 38वें मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब धुनाई की। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मेदारी थी कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम कसी जाए लेकिन पासा पलट गया। इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बना डाले। अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा धुनाई हुई तो वो थे स्पिनर युजवेंद्र चहल।

सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने चहल चहल टीम के अहम स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 8.80 की इकोनोमी रेट से 88 रन लुटा दिए। वो भी बिना कोई विकेट लिए। इसी के साथ चहल के नाम आईसीसी विश्व कप इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने इतने रन नहीं लुटाए थे। भूलना चाहेंगे ये रिकॉर्ड चहल अब इस बदनुमा रिकाॅर्ड को जल्द भूलना चाहेंगे क्योंकि कोई भी गेंदबाज नहीं चाहता कि उसकी इतनी ज्यादा पिटाई हो। लेकिन दूसरी बात यह रही कि इस मैच में उनके साथी कुदलीप यादव भी खूब पीटे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने उनकी भी एक नहीं चली। कुलदीप ने भी 10 ओवर में 72 रन लुटा दिए। हालांकि उनके खाते में एक विकेट भी गया था।