हेडिंग्ले : विश्व कप के 36वें मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में एक अप्रत्याशित घटना तब हुई जब लीड्स के मैदान के ऊपर एक विमान गुजर गया। यह विमान जस्टिस फॉर बलूचिस्तान का संदेश अपने साथ लेकर उड़ान भर रहा था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करने आए लोग मैदान के आस-पास अनाधिकृत तरीके से उड़ान भर रहे उस विमान को देखकर नाराज हो गए और स्टेडियम के बाहर उनकी अफगानिस्तान टीम के फैन्स के साथ झड़प हो गई। आपको बता दें कि बलूचिस्तान पाकिस्तान में स्थित वह क्षेत्र है जिसकी आजादी के लिए वहां की स्थानीय आबादी लंबे समय से संघर्ष कर रही है। यह भी खबरें आती रहती हैं कि पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का जमकर उल्लंघन किया जाता रहा है। ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम हेडिंग्ले के लीड्स में मैच खेल रही थी तो बलूचिस्तान का मुद्दा उभारा गया है। ये पूरी तरह से एक राजनीतिक मामला है। लेकिन खेल के मैदान पर ऐसी राजनीतिक गतिविधियों को हवा मिलने से आईसीसी भी कठघरे में आ गया है।

गौरतलब है कि विश्व कप 2019 इंग्लैंड में आईसीसी की निगरानी में ही संचालित हो रहा है। इस घटना के बाद आईसीसी ने सफाई देते हुए कहा है- 'हम स्थानीय पुलिस के साथ काम कर रहे हैं जिससे की ऐसी घटनाएं ना हो सकें।' आईसीसी ने इसके साथ ही यह भी बताया की मैदान के ऊपर का हिस्सा लीड्स ब्रेडफॉर्ड एयरपोर्ट के रास्ते के अंतर्गत भी आता है तो ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। आईसीसी ने अपने आप को सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियों से दूर करते हुए कहा, 'हम किसी तरह के राजनीतिक संदेशों की निंदा नहीं करते हैं और हम वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि यह समझा जा सके कि ये घटना क्यों हुई और आगे फिर ऐसी घटना ना हो।'