नई दिल्ली: विश्व कप के 34वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी हार दे दी है। इस हार के साथ ही अब लंकाई टीम का सेमीफाइनल सफर लगभग थम गया है। इस मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उसके गेंदबाजों ने सार्थक साबित कर दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए केवल 203 रन बनाए थे और यह टीम 49.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल 37.2 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है लेकिन उसने जाते-जाते श्रीलंका का खेल बिगाड़ दिया है। अब श्रीलंका की टीम के 7 मैचों में 8 अंक हैं और अगले दो मैच जीतने के बाद भी उसको बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इसमें से एक मैच भारत के साथ है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अमला ने 105 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए तो कप्तान फाफ ने भी 103 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। विश्व कप 2019: नीले और नारंगी शेड के साथ सामने आई टीम इंडिया की नई जर्सी इससे पहले श्रीलंकाई टीम कैगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और प्रिटोरियस जैसे गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गई। इनमें से रबादा को दो विकेट मिले जबकि अन्य दो गेंदबाजों ने अपने नाम तीन-तीन विकेट किए। श्रीलंका की ओर से 30-30 रनों की सर्वाच्च पारी कुसाल परेरा और फर्नांडो ने खेली। हैरत की बात यह रही कि कप्तान दिमुथ (0) बाकी सभी लंकाई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बल्लेबाज उस स्कोर को अर्धशतक तक में भी तब्दील नहीं कर सका।