श्रेणियाँ: लखनऊ

हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

लखनऊ: आल इण्डिया मायनार्टीज़ फैडरेशन तथा मदीना ग्रामीण विकास सेवा संस्थान, मुज़फ्फर खेड़ा, लखनऊ के सामूहिक तत्वाधान में एक हज प्रशिक्षण शिविर होटल मेज़बान लाटूश रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन डा0 मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी नदवी, प्रिन्सपल नदवा कालेज, लखनऊ के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने हज यात्रियों से कहा कि हर मुसलमान के दिल में तमन्ना होती है कि वह एक बार हज करें। अल्लाह ने आपको यह अवसर प्रदान किया है आप बहुत खुशनसीब है, इस प्रकार के अवसर जीवन मे बार-बार नहीं आते। अतः खूब प्रशिक्षण प्राप्त करके ही आप हज यात्रा को जाइए ताकि आपसे कोई ग़लती अल्लाह और उसके रसूल मोहम्मद स0 साहब की शान में न हो।

इस कैम्प की अध्यक्षता हजरत मौलाना शाह एैनुल हैदर कलन्दरी उर्फ ज़िया मिया सज्जादा नशीन दरगाह काज़मिया काकोरी ने की। उक्त प्रोग्राम का संचालन हाजी कबीर अहमद (सचिव, मदीना ग्रामीण विकास सेवा संस्थान, मुज़फ्फर खेड़ा, लखनऊ) ने किया। प्रोग्राम के दौरान रिज़वान फारूकी, हिमायत जायसी, हाजी कबीर अहमद और जुल्फिकार हुसैन ‘असर’ ने नात-ए-पाक का नजराना पेश किया। इस प्रोग्राम के कन्वीनर इसरार हुसैन ने अपने समस्त कार्यकर्ता (खादिमुल हुज्जाज) को हज यात्रियों की भरपूर सेवा के निर्देश देते हुए कहा कि यह हज यात्रियों की सेवा हमें जन्नत में पहुंचाने का एक ज़रिया है, मदीना संस्थान के अध्यक्ष नूर अहमद तूबा ने हज यात्रियों से आग्रह किया कि वे भारतवर्ष की खुशहाली के लिए दुआ करें तथा हज के दौरान हम सबकी भी सुख समृद्धि की दुआ करते रहें। इस कैम्प में कानपुर से पधारे ट्रेनर अलहाज शारिक़ अलवी ने अरकाने हज पर प्रकाश डाला तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से मक्का एवं मदीना के अहम स्थानों की जानकारी भी दी।

मौलाना मोहम्मद मुस्तफा नदवी ने हज के दौरान पेश आने वाले मसाएल पर रौशनी डाली और आज़मीने हज के सवालों के जवाब प्रश्नोत्तरी सेशन में दिये। अलहाज अन्सार हुसैन ने मदीना मुनव्वराह में हाजियों के कयाम को तफ़सील से बयान किया। इस प्रोग्राम की स्वागत कमेटी में डा0 रईस अहमद खाँ, इसरार हुसैन, वसीम हैदर, एहतिशाम मिर्जा, मो0 खालिद, अरशद आज़मी, अब्दुल गफ़्फ़ार एवं शेख अब्दुल्लाह ने हज यात्रियों का भरपूर स्वागत किया तथा दुओं की दरख्वास्त की। हज यात्रियों को हज व उमराह के प्रेक्टिकल नमूनें की जानकारी भी दी गयी। आज़मीने हज को सचेत किया गया कि हज करना तो आसान है एक हाजी बनकर समाज में जीवन व्यतीत करना मुश्किल कार्य होता है, जो आपको हाजी बनने के पश्चात् समाज को करके दिखाना चाहिए। अन्त में दुआ करते हुए शारिक अलवी ने मुल्क की खुशहाली व शान्ति की प्रार्थना की। इस प्रोग्राम में खिदमत गुजारी का काम निहाल अहमद, अनवार हुसैन, मुख्तार अहमद, मो0 साकिब, मो0 शाहरूख, मकबूल अनवर, मखदूम अनवर, अब्दुल नईम, जाफरी, नफीस अहमद ने अन्जाम दिया। लगभग 400 हज यात्रियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024