नई दिल्ली: घोषी सांसद और बसपा नेता अतुल राय ने शनिवार (22 जून) को वाराणसी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। अतुल राय पर बलात्कार, अपहरण समेत कई मामले चल रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अतुल राय पर वाराणसी की एक छात्रा से दुष्‍कर्म करने का आरोप है। इसके बाद से अतुल राय फरार चल रहे थे।

हालांकि आत्मसमर्पण के बाद सांसद अतुल राय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

राय पर वाराणसी की एक कालेज छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार थे। छात्रा ने आरोप लगाया है कि राय उसे अपनी पत्नी से मिलाने के नाम पर अपने घर ले गये जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया। राय ने बलात्कार के आरोप से इंकार किया है। फरार रहने के बावजूद घोसी संसदीय सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है।