नई दिल्ली: केन विलियमसन (नाबाद 103) और कोलिन डि गैंडहोम (60) की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। गीले आउटफील्ड के कारण मैच 1:30 घंटे की देरी से शुरू हुआ और इस कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है, जबकि साउथ अफ्रीका की यह चौथी हार है। न्यूजीलैंड की टीम 9 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के 6 मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं और टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 241 रन ही बना पाई थी। लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए और 242 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट गंवाकर तीन गेंद शेष रहते हासिल किया।