नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अरिहल इलाके में सोमवार (17 जून) में को आतंकवादियों द्वार लगा गए आईईडी की चपेट में आए भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। सेना में हवलदार अमरजीत कुमार और नायक अजीत कुमार साहू आईईडी धमाके में जख्मी हो गए थे। जवानों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया ता जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की शाम पुलवामा के अरिहल गांव में सेना के बख्तरबंद वाहन वाहन पर आतंकी हमला हुआ था। वाहन आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया था। सेना वाहन 44 राष्ट्रीय राइफल्स का बताया जा रहा है। धमाके में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें सवार जवान घायल हो गए थे। वहीं, सेना की ओर से कहा गया था कि आतंकियों का नापाक कोशिश विफल रही।

पिछले हफ्ते अनंतनाग में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।

वही, मंगलवार को अनंतनाग में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है।