लंदन: भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 के 22वां मैच में विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली 65 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए।

कोहली वनडे क्रिकेट में अब सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 276 पारियों में ऐसा किया था। वहीं कोहली को यहां तक पहुंचने में सिर्फ 222 पारियों की ही जरूरत पड़ी।

वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज:

222 पारियां- विराट कोहली

276 – सचिन तेंदुलकर

286 – रिकी पोंटिंग

288 – सौरव गांगुली

293 – जैक कैलिस

वनडे में कोहली:

8,000 रन- (175)

9,000 रन- (194)

10,000 रन- (205)

11,000 रन- (222)

विराट कोहली 77 टेस्ट की 131 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6613 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक, 20 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 229 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 37 बार नाबाद रहते हुए विराट 11020 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 41 सेंचुरी और 51 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 67 मुकाबलों में 20 अर्धशतक की मदद से 2263 रन बना चुके हैं।