महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, जो 20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह का घटक है, ने आज घोषणा की कि इनकी इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर रेंज ट्रेयो और ट्रेयो यारी अब नई दिल्ली में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत आकर्षक रूप से रखी गई है, जो 1.77 लाख रु. (ट्रेयो यारी एसएचटी के लिए लखनऊ़ में एक्स-शोरूम कीमत) और 2.79 लाख रु. (ट्रेयो एसएचटी के लिए लखनऊ में एक्स-शोरूम कीमत) है। ट्रेयो, भारत का पहला लिथियम-आयन 3-व्हीलर प्लेटफाॅर्म है, इको-फ्रेंड्ली तरीके से लास्ट माइल मोबिलिटी उपलब्ध कराता है। ट्रेयो प्लेटफाॅर्म की परिकल्पना इस उद्देश्य से की गई कि व्यक्तिगत ग्राहकों और एग्रीगेटर्स जैसे फ्लीट ओनर्स एवं संस्थागत खरीदारों की आवश्यकताएं पूरी हो सकें और साथ ही बेहतरीन मूल्य प्रस्ताव प्रदान किया जा सके।महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ, महेश बाबू के अनु सार, ‘‘महिंद्रा ट्रेयो भारत का पहला ऐसा थ्री-व्हीलर है जो लिथियम-आयन बैटरी से चलेगा और यह अपने सेगमेंट की कई अनूठी विशेषताओं से सुसज्जित है। हालांकि, इस वाहन का सबसे बड़ा यूएसपी ग्राहक की बचत को बढ़ाना है, चूंकि इसका मेंटनेंस एवं चलाने का खर्च कम है। हम महिंद्रा के विस्तृत डीलर नेटवर्क के जरिए सर्वोत्तम आफ्टर सेल्स सहायता उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। महिंद्रा ट्रेयो के उपयोगकर्ताओं को परंपरागत तिपहिया वाहनों की तुलना में निश्चित रूप से बेहतर माइलेज मिलेगा।’’ दोनों ही ट्रेयो माॅडल्स इंडस्ट्री-फस्र्ट हार्ड टाॅप वेदर प्रूफ वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। हल्के वजन की तकनीकों एवं कंपोजिट बाॅडी पैनल्स से लैस, ट्रेयो पूरा चार्ज हो जाने पर 130 किमी.’ (ई-आॅटो) तक चलेगा। यह यात्रियों के लिए सर्वोत्तम कोटि के आराम की भी पेशकश करता है, क्योंकि इस सेगमेंट के थ्री-व्हीलर्स की तुलना में इसका इंटीरियर अधिक बड़ा है। इसके क्लच-लेस, ध्वनिरहित एवं वाइब्रेशन-रहित ड्राइव के चलते इसके चालक को चलाने के दौरान थकान महसूस नहीं होती है। इन सभी सुविधाओं के अलावा, ट्रेयो रेंज शानदार कमाई का भी वादा करता है।