नई दिल्ली: राज्‍यसभा उपचुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्यसभा की 6 सीटों के लिए 5 जुलाई को चुनाव होंगे। ये 6 सीटें ओडिशा, बिहार और गुजरात की हैं। बिहार में रविशंकर प्रसाद की सीट खाली हो गई है। गुजरात से अमित शाह और स्‍मृति ईरानी की सीटें खाली है।

लोकसभा चुनाव-2019 में रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। वहीं, अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से तो ईरानी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं।

राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 240 निर्धारित की गई है। इनमें से 12 को राष्ट्रपति मनोनीत (नामित) करते हैं जबकि 238 सदस्य संघ और राज्य के प्रतिनिधि चुनते हैं।