श्रेणियाँ: खेल

ICC ने बताई लीग मैचों के लिए रिजर्व डे ना रखने की वजह

लंदन: बारिश के कारण एक वर्ल्ड कप 2019 में 4 दिन के अंदर तीसरा मैच रद्द होने के बाद आईसीसी के लीग चरण के मैचों के लिए रिजर्व दिन न रखने के फैसले की आलोचना हो रही है।

सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद मंगलवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच भी बिना एक भी गेंद फेंके ही बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। इससे पहले 7 जून को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच भी बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच रद्द होने के साथ ही इस वर्ल्ड कप ने एक टूर्नामेंट में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है।

आईसीसी ने लीग चरण के मैचों के लिए आरक्षित दिन न रखने की आलोचना के बाद अपने इस फैसला का बचाव किया है। आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने अपने फैसले में कहा है, 'हर मैच के लिए रिजर्व डे रखने से टूर्नामेंट की अवधि काफी लंबी जाएगी और व्यावहारिक रूप से ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा।'

उन्होंने कहा, 'ये पिच की तैयारी, टीम की रिकवरी, यात्रा के दिन, आवास और स्थल की उपलब्धता, टूर्नामेंट स्टाफिंग, स्वयंसेवक और अधिकारियों की उपलब्धता, प्रसारण लॉजिस्टिक्स और खासतौर पर दर्शकों की मैच के लिए यात्रा अवधि पर प्रभाव डालेगा। साथ ही इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि रिजर्व डे के दिन बारिश नहीं होगी।'

रिचडर्सन ने कहा, 'ये बहुत ही बेमौसम बारिश है। पिछले कुछ दिनों के दौरान यहां जून के औसत मासिक वर्षा के दोगुने से भी ज्यादा बारिश हुई है। जून को यूके का तीसरा सबसे सूखा महीना माना जाता है। 2018 में जून में यहां सिर्फ 2 मिमी वर्षा हुई थी, लेकिन सिर्फ पिछले 24 घंटे के दौरान ही दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में करीब 100 मिमी बारिश हो चुकी है।'

आईसीसी सीईओ ने कहा, 'जब कोई मैच मौसम से प्रभावित होता है, तो मैदान की टीम मैच के अधिकारियों और ग्राउंड स्टाफ के साथ मिलकर ये कोशिश करती है कि क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर अवसर हों, फिर भले ही ओवरों की संख्या घटाकर ही मैच हो।'

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024