फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एएनडी कॉन्वेंट स्कूल में आग लगने से 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। आग जिस स्कूल में लगी, उसके नीचे कपड़े की एक गोदाम बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्कूल के नीच कपड़े की गोदाम में आग लगी थी, जिसने स्कूल को भी चपेट में ले लिया। बता दें कि यह हादसा भी कुछ वैसा ही लग रहा है जैसा हाल में गुजरात के सूरत में हुआ था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक फरीबाद के स्कूल में आग लगने से जिन लोगों की मौत हुई उनमें एक महिला है और बच्चे थे। कहा जा रहा है कि महिला स्कूल में ही शिक्षिका थी। हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है स्कूल में आग बुझाने का कोई इंतजाम नहीं था। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से मौके पर पहुंचीं।