गुरुग्राम: सैमसंग ने आज भारत में दुनिया का पहला QLED 8K टीवी लॉन्‍च कर टीवी टेक्‍नोलॉजी और डिजाइन में एक नया बेंचमार्क स्‍थापित किया है|
सैमसंग QLED 8K टीवी, जो चार साइज में उपलब्‍ध होगा- 98 इंच (247 सेमी), 82 इंच (207 सेमी), 75 इंच (189 सेमी) और 65 इंच (163 सेमी) – 3.3 करोड़ पिक्‍सल के साथ आता है। इसका रेजोल्‍यूशन 4KUHD TV से चार गुना और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक है, जो उपभोक्‍ताओं को डिस्‍प्‍ले में खो जाने की अनुमति देता है। यह 3.3 करोड़ पिक्‍सल असाधारण रूप से जीवंत पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ वास्‍तविक भावना प्रदान करते हुए सटीक रेजोल्‍यूशन प्रदान करते हैं।

सैमसंग की 8K एआई अपस्‍केलिंग टेक्‍नोलॉजी मशीन लर्निंग पर आधारित है, जो वास्‍तविक स्रोत गुणवत्‍ता या प्रारूप की परवाह किए बिना पिक्‍चर्स और साउंड क्‍वालिटी को 8K का बनाती है। भले ही उपभोक्‍ता स्‍ट्रीमिंग सर्विस, सेट-टॉप बॉक्‍स, एचडीएमआई, यूएसबी या मोबाइल मिररिंग के जरिये कंटेंट देख रहा हो, क्‍वांटम प्रोसेसर 8K इसको पहचानता है और कंटेंट को 8K क्‍वालिटी में दिखाने के लिए इसकी गुणवत्ता को बढ़ाता है।

सैमसंग का शक्तिशाली क्‍वांटम प्रोसेसर 8K, जो एआई मशीन लर्निंग का उपयोग करता है, टेलीविजन को सभी पिक्‍चर्स को 8K में परिवर्तित करने में सक्षम बनाता है। यह उपभोक्‍ताओं को वास्‍तविक रेजोल्‍यूशन या ट्रांसमिशन विधि की परवाह किए बिना किसी भी चैनल पर किसी भी मूवी या टीवी शो को 8K में देखने का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।

सैमसंग QLED 8K टीवी क्‍वांटम प्रोसेसर 8K का उपयोग करती है जो स्‍क्रीन पर विशिष्‍ट कंटेंट के लिए ऑडियो और वीडियो को ऑप्‍टीमाइज करता है। यह कमरे के हिसाब से ऑडियो सेटिंग्‍स को एडजस्‍ट करने के जरिये साउंड को और बेहतर बनाता है।

इसके अलावा, सैमसंग का नई 2019 QLED रेंज में अपना खुद का क्‍वांटम प्रोसेसर 4के भी है। स्रोत कंटेंट के रेजोल्‍यूशन की परवाह किए बगैर क्‍वांटम प्रोसेसर 4K प्रत्‍येक दृश्‍य के लिए ब्राइटनेस व पिक्‍चर क्‍वालिटी को बढ़ाने और साउंड को ऑप्‍टीमाइज करने के लिए एआई अपस्‍केलिंग का इस्‍तेमाल कर सकता है।

सैमसंग की 2019 QLED टीवी रेंज यूजर्स को वॉइस कमांड के जरिये कंटेंट तक पहुंचने के लिए गूगल असिस्‍टेंट जैसे अन्‍य वॉइस असिस्‍टेंट के साथ ही नए बिक्‍सबाई के साथ वॉइस कंट्रोल में एक कदम आगे ले जाते हैं। रिमोट कंट्रोल में फार फील्‍ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर उपभोक्‍ताओं को पूरे कमरे से अपने टीवी को कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।

एम्बिएंट मोड एक अद्वितीय फीचर है जो यूजर्स को वर्चुअली बेजल-लेस टीवी फ्रेम को एक इंटेरेक्टिव बैकग्राउंड में बदलने में सक्षम बनाता है, जब यह उपयोग में नहीं होता है तो यह मौसम की जानकारी और समय को डिस्‍प्‍ले करते हुए लिविंग रूम की दीवार को खूबसूरती प्रदान करता है। यह कलात्‍मक कंटेंट जैसे फोटो और कलाकृतियों को भी डिस्‍प्‍ले कर सकता है। QLED 8K टीवी के साथ, टीवी इंटेरेक्टिव वॉल फीचर के साथ दोहरी भूमिका निभाएगा जो इंटीरियर्स के साथ मिश्रित हो जाता है।

सैमसंग की QLED लाइनअप हर घर और हर जीवन शैली की जरूरतों के अनुरूप विभिन्‍न प्रकार के 16 मॉडल्स में उपल्ब्ध है। 2019 QLED 8K लाइनअप चार साइज 65 इंच (163 सेमी), 75 इंच (189 सेमी), 82 इंच (207 सेमी) और 98 इंच (247 सेमी) में उपलब्‍ध है। वहीं, 2019 QLED लाइनअप में 43 इंच (108 सेमी) से लेकर 82 इंच (207 सेमी) तक के कुल 12 टेलीवीजन आते हैं।

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75-इंच (189 सेमी) मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82-इंच (207 सेमी) मॉडल की 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K TV के 98-इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही तैयार किया जाएगा। 65-इंच (163 सेमी) वेरिएंट को जुलाई में उपलब्‍ध कराया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।