श्रेणियाँ: खेल

IPKL: पुणे को पराजित कर बेंगलोर बनी चैंपियन

बेंगलुरू: अंतिम सेकेंडों में लगातार अंक लेते हुए बेंगलोर राइनोज की टीम ने मंगलवार को यहां खेले गए पारले-इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के फाइनल मैच में पुणे प्राइड को 42-38 से हराकर खिताब जीत लिया।

बेंगलोर ने चार क्वार्टरों के इस फाइनल मुकाबले में पुणे को 7-9, 14-6, 10-10, 11-13 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।

इस खिताबी जीत से विजेता टीम बेंगलोर राइनोज की टीम को 1.25 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली जबकि उपविजेता पुणे प्राइड की टीम को 75 लाख रुपये प्रदान किए गए।

चैंपियन बेंगलोर के लिए विशाल ने 12 और अरुमुगम ने नौ अंक लिए। उपविजेता पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने 13 अंक जुटाए।

यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में अमरजीत सिंह ने पुणे के लिए खाता खोला। हालांकि इसके बाद फिर दोनों टीमें मुकाबले के पांचवें मिनट में 4-4 से और छठे मिनट में 5-5 से बराबरी पर थी।

इसके कुछ मिनट बाद ही पुणे की टीम ने तीन अंकों की बढ़त बना ली और फिर उसने दो अंकों की बढ़त के साथ 7-9 से पहला क्वार्टर अपने नाम कर लिया।

दूसरा क्वार्टर शुरू होने के कुछ समय बाद ही बेंगलोर की टीम ने रेडर विशाल के रेड से एक अंक लेकर स्कोर 11-11 से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद उसने दो अंकों की बढ़त ले ली और स्कोर 14-12 कर दिया।

बेंगलोर ने फिर पुणे को मैच में पहली बार आॅलआउट करके स्कोर 17-13 तक पहुंचा दिया। बेंगलोर की टीम ने इस तरह छह अंकों की बढ़त के साथ 21-15 के स्कोर से दूसरा क्वार्टर अपने पक्ष में कर लिया।

मैच के तीसरे क्वार्टर में बेंगलोर की टीम कुछ मिनटों तक 26-20 से आगे थी। लेकिन इसके बाद पुणे के अमरजीत ने सुपर रेड लगाते हुए टीम के खाते में तीन अंक जोड़ दिए, जिससे उसका स्कोर 23-26 हो गया।

अपने घरेलू दर्शकों के सामने पूरे जोश में खेल रही बेंगलोर की टीम ने इसके बाद छह अंकों से अपनी बढ़त कायम रखते हुए 31-25 से तीसरा क्वार्टर भी जीत लिया।

मैच के चौथे क्वार्टर और अंंतिम क्वार्टर में आधे समय तक बेंगलोर की 10 अंकों की बढ़त बना चुकी थी और उसका स्कोर 38-28 का था। इस क्वार्टर के आठवें मिनट में पुणे ने बेंलगोर को आॅलआउट करके तीन अंक जुटा लिए, जिससे उसका स्कोर 37-39 हो गया।

बेंगलोर ने इसके बाद अंतिम मिनट में लगातार अंक लेते हुए चार अंकों की महत्वपूर्ण और मैच जीताऊ बढ़त बना ली। मेजबान बेंगलोर ने फिर 42-38 के स्कोर से पुणे को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024