लंदन: बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी विश्व कप 2019 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। बांग्लादेश ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण
अफ्रीकी जैसी मजबूत टीम को 21 रन से मात दी। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन
किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन पर रोक दिया। मैच में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

अफ्रीकी टीम अपनी ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन टीम नियमिय अंतराल पर विकेट गंवाने की वजह से लड़खड़ा गई। अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस (62) ने बनाए। उन्होंने 53 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का मारा। उनके अलावा जेपी डूमिनी (45), एडिन मार्कराम (45), रासी वैन डर डुसें (41), डेविड मिलर (38), क्विंटन डी कॉक (23) क्रिस मॉरिस (10), आंदिले फेहुक्वायो और 8 रन कायोगदान दिया। वहीं, कगिसो रबाडा 13 और इमरान ताहिर 10 रन नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन, मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो जबकि शाकिब-अल-हसन और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट चटकाया।

इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन मुश्फीकुर रहीम (78) ने बनाए। उन्होंने 80 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। मुश्फीकुर के अलावा शाकिब-अल-हसन (75), सौम्य सरकार (45), मोसाद्देक हुसैन (26), मोहम्मद मिथुन (21) और तमीम इकबाल ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं, महमदुल्लाह​ 46 और मेहदी हसन 5 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। छठ नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए महमदुल्लाह​ ने आखिर में तेजी से रन बनाकर बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 33 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्के मारा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से आंदिले फेहुक्वायो और इमरान ताहिर ने दो-दो जबकि क्रिस मॉरिस ने एक विकेट हासिल किया।

रैकिंग में सातवें नंबर पर काबिज बांग्लादेशी टीम का विश्व कप और वनडे में बांग्लादेश का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है। वनडे में बांग्लादेश का पिछला
सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 329 रन का था, जो उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में बनाया था। वहीं, रैकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद अफ्रीकी टीम
की टूर्नामेंट में यह लगाता दूसरी हार है। अफ्रीकी टीम को अपना पहल मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने सधी हुई शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पहले विकेट के
लिए 60 रन की साझेदारी की। तमीम की तुलना में सौम्य ने ज्यादा तेजी से बल्लेबाजी की। इस साझेदारी को आंदिले फेहुक्वायो ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर
तमीम को आउट कर तोड़ा। वह फेहुक्वायो की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और गलत शॉट खेलकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों लपके
गए। तमीम ने 29 गेंदों में 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके मारे।

बांग्लादेश को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार के रूप में लगा। सौम्य ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 30
गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। सौम्य शुरू से ही अक्रामक अंदाज में खेले और कई बेहतरीन शॉट जमाए। अर्धशतक
की ओर बढ़े रहे सौम्य को क्रिस मॉरिस ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह मॉरिस की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक को कैच थमा बैठे।
उनका विकेट 75 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

बांग्लादेश का तीसरा विकेट शाकिब-अल-हसन के तौर पर गिरा। तमीम इकबाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए शाकिब ने शानदार अर्धशतकीय पारी
खेली। उन्होंने 84 गेंदों में 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। शाकिब का यह 43वां अर्धशतक था। शाकिब को 36वें ओवर की पहली गेंद पर इमरान ताहिर ने पवेलियन की राह दिखाई। वह ताहिर की गेंद को पिच पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। उनका विकेट 217 रन के कुल स्कोर पर गिरा। शाकिब ने मुश्फीकुर रहीम के साथ तीसरे विकेट के लिए 142 रन की अहम साझेदारी कर टीम को लड़खड़ाने से बचाया।

बांग्लादेश को पांचवां झटका मुश्फीकुर रहीम के रूप में लगा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के के लिए आए मुश्फीकुर ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह शतक
जड़ने से चूक गए। मुश्फीकुर 80 गेंदों में 78 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान उन्होंने 8 बेहतरीन चौके मारे। उन्हें आंदिले फेहुक्वायो ने पवेलियन
भेजा। वह फेहुक्वायो की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन डीप प्वाइंट पर रासी वैन डेर डुसैन के हाथों कैच आउट हो गए। उनका विकेट 250 रन के कुल
स्कोर पर गिरा।