नई दिल्ली: मंगलवार (21 मई ) को अरुणाचल प्रदेश में NNP के विधायक तिरोंग अबो और 6 अन्य लोगों की एक हमले में मौत होने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) के आतंकवादी हमले के पीछे हो सकते हैं। इस घटना की पुष्टि मेघालय के सीएम व एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने भी की है।

NSCN पर हमले का शक: बता दें कि घटना अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के बोगापानी गाँव में हुई है। वहीं अबो खोंसा सीट पर दोबारा मतदान के लिए प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे NSCN (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) का हाथ हो सकता है।

मेघालय के सीएम व एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने हमले की पुष्टि करते हुए ट्वीट भी किया है। संगमा ने लिखा- ‘एनपीपी स्तब्ध है और विधायक तिरोंग अबो की और उनके परिवार की मौत से काफी दुखी है। हम इस घटना की निंदा करते हैं और राजनाथ सिंह और पीएम नरेन्द्र मोदी से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग करते हैं।’

गौरतलब है कि यह अरुणाचल प्रदेश में पहली घटना नहीं है जिसमें NPP कार्यकर्ता पर हमला हुआ हो। इससे पहले हाल ही में 29 मार्च 2019 को एक एनपीपी कार्यकर्ता की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। तब भी वारदात तिरप जिले में ही हुई थी। हालांकि गांव खेती था