नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार ने मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में विपक्ष के तीन नेताओं का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए सुझाया है.

एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बसपा सुप्रीमो मायावती और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का नाम आगे बढ़ाया है.

राहुल गांधी के नाम पर उन्होंने कहा कि ख़ुद कांग्रेस अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि वो पीएम पद के दावेदार नहीं है. शरद पवार ने इन नामों के पीछे तर्क दिया कि ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू राज्य के मुख्यमंत्री हैं और मायावती भी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर चुकी हैं.

शरद पवार के मुताबिक, नरेन्द्र मोदी भी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके पास गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का लंबा अनुभव था इसलिए उनके मुताबिक विपक्ष की तरफ से इन तीन नामों पर ही विचार किया जाना चाहिए.