नई दिल्ली: इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का मंच भी सजना शुरू हो चुका है। धीरे-धीरे विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश के क्रिकेट कैंप से जुड़ने के लिए आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना होंगे। क्रिकेट विश्व कप से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जानी है जिसके लिए पाकिस्तान की टीम सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गई। इंग्लैंड रवानगी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बातें कहीं लेकिन उन्होंने भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो अब सुर्खियां बन चुका है।

इंग्लैंड में वनडे सीरीज के लिए रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सरफराज अहमद से 16 जून को होने वाले भारत-पाक विश्व कप मैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हर टीम के खिलाफ ऐसे खेलेंगे जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों। सरफराज ने कहा, 'एक कप्तान के रूप में मेरे लिए सभी मैच एक बराबर हैं। हमें हर टीम के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा, सिर्फ भारत के खिलाफ नहीं..लेकिन विश्व कप में हम हर टीम के खिलाफ ऐसे खेलेंगे जैसे भारत की टीम से भिड़ रहे हों। हम अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऐसे खेलेंगे जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों, इससे हम हर टीम के खिलाफ जुझारूपन दिखाते हुए खेलेंगे।'

जब सरफराज अहमद को ये याद दिलाया गया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ कभी भी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला नहीं जीता है। इस पर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हवाला देते हुए कहा कि, 'सच (कि हम हर विश्व कप मैच में भारत से हारे) लेकिन याद रहे कि हमने हाल ही में उन्हें बड़े टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2017) में बड़े अंतर (180 रन) से मात दी थी। इसलिए हम इस बार थोड़ा आगे हैं।'

विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में सीरीज खेलने पहुंच रही है। पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मई को एक टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत करेगी। उसके बाद 8 मई से दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपनी विश्व कप टीम का ऐलान किया जिसमें दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली है।