नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मथुरा में अपने साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त किये जाने से नाराज चल रहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। प्रियंका आज ही वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी जिसके लिए वह मातोश्री पहुंच चुकी हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने की पुष्टि की है।

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रियंका के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ठीक है ये तो कांग्रेस और उनके बीच में है।' राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में प्रियंका ने लिखा कि बड़े दुख के साथ मैं आज कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हूं। पत्र में प्रियंका ने लिखा, 'दस साल पहले मैंने यूथ कांग्रेस से ज्वाइन कर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। इन 10 वर्षों में पार्टी ने मुझे कई जिम्मेदारियां दी जो मैंने पूरी तरह से निभाईं। लेकिन पिछले कुछ समय से मुझ पर व्यक्तिगत हमले किये गए और धमकियां तथा गालियां दी गईं, यहां तक के मेरे बच्चों और परिवार को भी नहीं छोड़ा।.. मुझे लगा कि मैं अपने आत्मसम्मान की कीमत पर पार्टी में हूं।'

राहुल गांधी को लिखे पत्र में कई बातों का जिक्र किया गया है और आगे लिखा गया है, 'मुझे दुख है कि जिस तरह पार्टी महिलाओं के सम्मान, सशक्तीकरण और सुरक्षा की बात करती है और इस बारे में आपसे कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई जो नहीं हुई। मेरे साथ कुछ पार्टी के सदस्यों द्वारा बहुत बुरा व्यहार किया है, वो भी तब जब में पार्टी के आधिकारिक कार्य पर थी, लेकिन चुनाव के चलते इसे नजरंदाज किया गया। इसके बाद मुझे अंतिम निर्णय लेने के बारे में सोचना पड़ा।'

दरअसल, पिछले दिनों प्रियंका राफेल मामले पर संवाददाता सम्मेलन करने के लिए मथुरा में थीं जहां पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी थी। जिसकी उनकी शिकायत पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन बाद में कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को निरस्त कर दिया।