लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो जाने के बाद भी नेताओं का दल-बदल प्रक्रिया लगातार जारी है. मछलीशहर के बीजेपी के मौजूदा सांसद रामचरित्र निषाद ने सपा का दामन थाम लिया है. ऐसा उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में किया.

गौरतलब है कि रामचरित्र निषाद का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया था और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए बीपी सरोज को टिकट दिया गया था.

निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद के बीजेपी में शामिल होना महागठबंधन के लिए झटका माना जा रहा था. पूर्वांचल की 25 सीटों निषाद पार्टी का मजबूत वोटबैंक है.

रामचरित्र निषाद को सपा में शामिल कर अखिलेश यादव ने निषाद वोट के डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है.