मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार को महागठबंधन की रैली के दौरान करीब 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक मंच पर नजर आये। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे। हालांकि, आरएलडी की ओर से अजीत सिंह मंच पर मौजूद नजर नहीं आये। मुलायम मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह की पकड़ मैनपुरी में काफी मजबूत है। वह लंबे समय से इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतते भी आए हैं।

मुलायम ने इस रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा उन्हें खुशी है कि मायावती उनके प्रचार में आई हैं। मुलायम ने कहा, 'आज मायावती जी आई है, उनका हम स्वागत करते हैं। आदर करते हैं। मायावती जी को बहुत सम्मान हमेशा, क्योंकि समय जब भी आया है तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है। हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वे आई हैं।'

मुलायम ने साथ ही कहा कि वे आखिरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मुलायम ने मैनपुरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आखिरी बार मैं लोगों की मांग पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मुझे भारी बहुमत से जरूर जिताना।'

वहीं, मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बावजूद आज बसपा और सपा साथ है। मायावती ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे 25 साल पुरानी बात ('गेस्ट हाउस कांड') को भूलकर एक साथ आई हैं। साथ ही मायवती ने कहा, 'मुलायम ही पिछड़े वर्ग के असली नेता है। मुलायम सिंह पीएम मोदी की तरह फर्जी और नकली पिछड़े वर्ग की तरह नहीं हैं। लोगों को पीएम मोदी जैसे नकली पिछड़े नेता से सावाधन रहने की जरूरत है।'

मायावती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में कोई भी जुमलेबाजी या नाटकबाजी काम नहीं आने वाली है। मुलायम ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पार्टी सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन उसने भी अपने वादों को पूरा नहीं किया।