लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने " घर घर जागरूकता " अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के रजनीखंड में स्थित लक्ष्य कमांडर रंजना रंजन के निवास पर किया जिसमे बहुजन समाज की महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |

देश के विकास में महिलाओ की अहम् भूमिका होती है क्योकि महिला माँ के रूप में बच्चो को देश का एक संस्कारी नागरिक बनती है यह माँ के ऊपर ही निर्भर होता है कि वो अच्छे से अच्छे संस्कार बच्चो में डाले ताकि वो देश, समाज व् परिवार को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा सके यह लक्ष्य कमांडरों ने अपनी सामाजिक चर्चा में कही |

लक्ष्य कमांडरों ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने महिलाओ के अधिकारों के लिए बहुत संघर्ष किया तथा उनको देश के पुरुष वर्ग के सामान अधिकार दिलाये | उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मैं किसी समाज का विकास उस समाज की महिलाओ के विकास से मापूँगा |

बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा ही समानता में विश्वास रखा और महिलाओ व् दबे कुचले लोगो के हिमायती रहे | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो भी अपनी महिलाओ को सशक्त बनाये ताकि बहुजन समाज पूर्ण रूप से विकसित हो सके |

लक्ष्य की महिला कमांडरों के इस कार्य की समाज में जोरदार चर्चा हो रही और बहुजन समाज की महिलाये, लक्ष्य टीम में तेजी के साथ जुड़ रहीं है |

इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रंजना रंजन, एडवोकेट लक्ष्मी गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, सुमिता संखवार, रागिनी चौधरी, रचना कुरील, प्रतिभा राव, छाया कौशल, सरिता भारती, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, चेतना राव, मालती कुरील, राजकुमारी कौशल, सुमन कुसमाकर, मधु सिंह, सुमन गौतम, नीलम गौतम, अनीता गौतम, रतिका सिंह, रेखा सिंह व सीतापुर से आई लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने विशेषतौर से हिस्सा लिया