नई दिल्ली: तेलंगाना के टीलेरू में बुधवार को एक मिट्टी का बड़ा टीला गिर गया जिसमें 10 महिला मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला मजदूर के भी घायल होने की खबर है।

पुलिस ने बताया कि ये सभी महिलाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत काम कर रही थी। ये सभी बारिश के पानी के लिए गड्ढा खोद रहीं थीं।

पुलिस ने बताया कि ये सभी महिलाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के तहत काम कर रही थी। ये सभी बारिश के पानी के लिए गड्ढा खोद रहीं थीं।

एसपी चेतना सिंह ने कहा कि सभी मृतकों के शव को परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ महिला मजदूर रेन हार्वेस्टिंग पिट खोद रही थीं। इस बीच, मिट्टी का एक विशाल टीला उन पर गिर गया, जिनमें दबकर उनकी मौत हो गई।