नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोनगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी हटाने की बात करती है और मोदी गरीबी हटाने की बात करता है।

चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज सरदार पटेल होते तो वो कांग्रेस के ढकोसला पत्र को स्वीकार नहीं करते है। भारतीय जनता पार्टी श्यामाप्रसाद मुखर्जी की ऐसी पार्टी है जिसने कहा कि दो प्रधानमंत्री कभी एक नहीं हो सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि तुगलक रोड चुनाव चंदा घोटाला' आज देश के इतिहास में रजिस्टर हो गया है। और देश ये भी जानता है कि तुगलक रोड पर कौन रहता है।

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना को देश के मध्यम और गरीब परिवारों तक ले आए। अयोध्या योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।