होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज देश भर में सीबी300आर की डिलीवरी शुरू कर दी है, इसी के साथ कंपनी ने चण्डीगढ़, जयपुर, दिल्ली और गुरूग्राम में कुछ पहले उत्सुक उपभोक्ताओं को इसकी चाबियां सौंपी। अन्य शहरों में भी जल्द ही सीबी300आर की डिलीवरी शुरू की जाएगी। होण्डा ने 4 कस्टमाइज़्ड किट्स- प्रीमियम, प्रोटेक्शन, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट्स और 16 स्वतन्त्र विकल्पों के साथ नई एक्सेसरीज़ भी पेश की हैं। ‘सिर्फ सवारी को रोचक राईड’ में बदलने के लिए पेश की गई शानदार स्पोर्ट्स रोडस्टर, सीबी300आर राइडर को रोचक और मजे़दार राईड का अनुभव प्रदान करती है। इसकी लाईटवेट बाॅडी, वाईड एवं फ्लैट हैण्डलबार सीबी300आर को और अधिक एनर्जेटिक बनाते हैं। सीबी300आर की डिलीवरी की शुरूआत पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारतीय मिडल वेट बाइकिंग प्रेमियों ने नियो स्पोर्ट्स कैफे से प्रेरित होण्डा सीबी300आर का स्वागत बेहद जोश और उत्साह के साथ किया है।
फरवरी में इसके लाॅन्च के बाद से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए हमने अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन योजनाओं में संशोधन किया है।’’