लखीमपुर खीरी।सपा बसपा गठबंधन के धौरहरा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी ने अब तक धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव में भ्रमण जनसभाएं करके वोट मांगे और सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में माहौल बन गया है।

हरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसरौला में नुक्कड़ सभा की मीटिंग की गई इस अवसर पर २९ धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी ने कहा कि अच्छे दिन का झांसा देकर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।15 लाख रुपये सभी के खातों में भेजने का वादा जुमला साबित हो चुका है जनधन खाते खुलवाकर 15 लाख भेजने के बजाए नोटबन्दी करके मोदी सरकार ने जनता की जेब काटने का काम किया नोटबन्दी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है जिसका नतीजा है बेरोजगारी के अभाव में दलित पिछड़ा मजदूर भुखमरी का शिकार हो रहा है,तो किसान कर्ज के चलते हर 26 मिनट पर आत्महत्या जारी है देश में बिना किसी युद्ध के 650 से ज्यादा सैनिकों की शहादत हो चुकी है न देश की सीमाएं सुरक्षित है गांव का मजदूर और किसान सुरक्षित है नोटबन्दी और जीएसटी के कारण देश की हजारों फैक्टरी बंद हो गईं है और नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इसलिए जरूरी हो गया है,कि जनविरोधी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए उन्होंने कहा कि देश झूठ और जुमलो से नही चलता उसके लिए गरीबो और किसानों मजदूरों छात्रों नवजवानों के लिए नीतियां बनानी होगी इसके लिए बसपा सपा रालोद गठबंधन की सरकार बनाने के लिए सपा रालोद समर्थित बसपा प्रत्याशी अरशद इलियास सिद्दीकी को संसदीय क्षेत्र धौरहरा से जिताना होगा ।सभा को लोकसभा प्रभारी उमाशंकर गौतम एवं शाहाबाद बसपा पूर्व विधायक बब्बू खान, गन्ना समिति चेयरमैन जय सिंह यादव व जिला सीतापुर बसपा जिलाअध्यक्ष राममूर्ति मधुकर एवं जिला सीतापुर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने भी सम्बोधित किया इस दौरान बसपा सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे |