श्रेणियाँ: राजनीति

बीजेपी के संस्थापना दिवस पर कांग्रेस के हो गए ‘शत्रु’

कहा-'वन मैन आर्मी और टू मेन शो बन गई है बीजेपी'

नई दिल्ली: कभी बीजेपी का स्टार चेहरा रहे पार्टी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस पार्टी में विधिवत रूप से शामिल हो गए हैं, खास बात ये है कि आज ही बीजेपी पार्टी का स्थापना दिवस है। वो इस बार कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे।

शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। ऐसे में समझा जा रहा था बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है। बीजेपी ने इस बार पटना साहिब सीट से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर वार किए, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-बीजेपी में बड़े नेताओं का अपमान हुआ और बीजेपी में लोकशाही तानाशाही में बदल गई है।

शत्रुघ्न सिन्हा से इस मौके पर सवाल किया गया कि क्या आपकी पत्नी पूनम सिन्हा क्या लखनऊ से चुनाव लड़ेंगी तो शत्रुघ्न का जवाब था कि-'कुछ भी हो सकता है'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी ने वरिष्ठों को मार्दर्शक मंडल में डाला और मेरी गलती रही है कि मैं सच्चाई के साथ खड़ा रहा।

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि यशवंत सिन्हा को इतना मजबूर किया कि पार्टी छोड़ दी, वो बोले कि मैंने कहा संवाद होना चाहिए लेकिन वो नहीं हुआ, मैंने हमेशा देशहित की बात की।

उन्होंने पहले ट्वीट किया- 'यह बहुत भारी मन और अपार पीड़ा की बात है कि आखिरकार मैंने उन कारणों से छह अप्रैल को भाजपा के संस्थापना दिवस के मौके पर अपनी पुरानी पार्टी को अलविदा कह दिया जो हम सबको पता हैं।'

उन्होंने कहा, 'मेरे मन में अपने लोगों के बारे में कोई गलत इच्छा नहीं है क्योंकि वे मेरे परिवार को पसंद करते हैं। मैं इस पार्टी में भारत रत्न नानाजी देशमुख, दिवंगत और महान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी और बेशक हमारे दोस्त और दार्शनिक, शानदार नेता, गुरु और मार्गदर्शक लाल कृष्ण आडवाणी जैसे दिग्गजों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में निखरा हूं।'

शत्रुघ्न सिन्हा मोदी सरकार की कार्यशैली एवं उसकी नीतियों की आलोचना करते आ रहे थे। ऐसे में यह समझा जा रहा था कि बीजेपी इस बार उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। बीजेपी से टिकट न मिलने की अटकलों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे। इस बीच बीजेपी से उनकी दूरी लगातार बनती जा रही थी।

सूत्रों ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले दिनों लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की और उन्हें महागठबंधन का उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी लेकिन अंत में उन्हें राजद अथवा कांग्रेस के टिकट का विकल्प चुनने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर सिन्हा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024