शत्रुघ्न सिन्हा के इस जवाब में छुपा हो सकता है लखनऊ में विपक्ष के उम्मीदवार का नाम

नई दिल्ली : बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस का 'हाथ' थाम लिया है. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और इसे 'वन मैन शो, टू-मैन आर्मी' करार दिया. इस दौरान उन्होंने उन कयासों को भी हवा दी कि उनकी पत्नी लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. शत्रुघ्न सिन्हा से जब यह पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी पूनम सिन्हा राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने कहा, ''कुछ भी हो सकता है''. इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में मेरी बात नहीं सुनी गई. यहां तक कि वरिष्ठ नेताओं को भी दरकिनार कर दिया गया. पार्टी में आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी जैसे वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया. मार्गदर्शक मंडल बनाया गया, जिसकी कोई बैठक तक नहीं हुई.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने अपने वादे पूरे नहीं किये. बगैर किसी सलाह-मशविरा के नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला लिया गया. जिसकी वजह से हजारों लोग बर्बाद हो गए. उन्होंने नोटबंदी को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया. सिन्हा ने कहा कि बीजेपी में लोगों की कोई कद्र नहीं है. मैंने किसानों और युवाओं की बात की, लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. डॉ. मनमोहन सिंह जैसे वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों की बात को तवज्जो नहीं दिया गया. विरोधियों को दुश्मन समझा गया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की भी तारीफ की और कहा कि उनकी सलाह पर ही कांग्रेस ज्वाइन किया.