पुणे: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुणे के हड़पसर इलाके में कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि उनकी जिंदगी पर बायोपिक में हेराइन किसे होना चाहिए। दरअसल ये सवाल अभिनेता और निर्देशक सुबोध भावे ने पूछा कि वह बायोपिक बनाना चाहते हैं, मगर इसके लिए उनके सामने एक समस्या है। राहुल गांधी ने वो समस्या पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि आपकी हिरोइन कौन है? इसका जवाब उन्होंने मुस्कुराते हुए दिया, ‘मैंने दुर्भाग्‍य से अपने काम से ही शादी कर ली है।’

उन्होंने यह भी कहा कि बालाकोट हवाई हमले का श्रेय सेना को लेना चाहिए। न्यूनतम आय योजना पर उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ‘न्याय’ या न्यूनतम आय योजना मध्यम वर्ग पर बोझ डाले बिना और आयकर बढ़ाए बिना लागू की जाएगी। गांधी ने कहा कि अगर उनकी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो गरीब परिवारों को न्यूनतम आय के तौर पर हर साल 72,000 रुपए देगी जिससे करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इस कदम को गांधी ने गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया है। यह पूछे जाने पर कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) के लिए कोष कैसे एकत्रित की जाएगी, इस पर गांधी ने कहा, ‘मध्यम वर्ग से पैसा नहीं लिया जाएगा और आयकर नहीं बढ़ाया जाएगा।’

छात्रों से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि योजना के लिए कोष जुटाने के सिलसिले में सारा हिसाब लगा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों और गरीबों समेत समाज के सभी वर्गों से राय लेने के बाद कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार किया गया है। गांधी ने कहा, ‘‘सभी पक्षकारों से बातचीत के बाद कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र तैयार किया गया है।’’ देश में रोजगार की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत में हर घंटे करीब 27,000 नौकरियां कम हो रही है। कांग्रेस प्रमुख ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो संसद, विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित की जाएगी। बहन प्रियंका गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष को साहसी बताने के जवाब में उन्होंने कहा: मैं कमजोर लोगों के लिए खड़ा हूं।