मुश्ताक़ अली अन्सारी

लखीमपुर खीरी।भाजपा विकास के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन उसने गुंडों को नफ़रत और हिंसा की राजनीति की खुली छूट दे दी. सवाल उठाने, झूठ उजागर करने और सच बोलने को देश विरोधी करार दिया जाता है, जहां असहमति पर बात हो सकती थी वहाँ मीडिया चैनल की बहस में गालियां और दलितों व महिलाओं से गुंडागर्दी की जा रही है| मीडिया चैनल की बहस में भाजपाइयों ने सपा की महिला नेत्री से की अश्लीलता और दलित नेता को दी जातिसूचक गालियां।

न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित डिबेट कौन बनेगा प्रधानमंत्री में लखीमपुर खीरी के कंपनी बाग में भाजपाइयों ने सपा की महिला नेत्री से अश्लीलता की और दलित नेता को पीट दिया मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक खीरी घनश्याम चौरसिया से मिला और एफ आई आर के लिए प्रार्थना पत्र दिया सपा की अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष जसकरण राज ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा है कि टीवी चैनल इंडिया वन न्यूज़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौन बनेगा की बहस कंपनी बाग में आयोजित की गई थी जिसमें सपा बसपा भाजपा कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ता अपनी अपनी बात रखने के लिए मौजूद थे वह शुरू होने के उपरांत भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों को गंदे नालों से और अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया जिसमें प्रमुख रुप से संजय गुप्ता शांतम तिवारी चेतन गुप्ता सुमित जयसवाल मोदी ने जेके राज के विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए मारा पेट पर आमादा हो गए तब अंजली सिंह पत्नी ज्ञान प्रकाश सिंह अरुण गुप्ता पत्नी गोविंद गुप्ता तृप्ति अवस्थी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तब इन लोगों ने अंजली सिंह का दुपट्टा छीन लिया और अश्लील हरकतें करते हुए उनकी सर्जरी को फाड़ दिया सपा नेत्री पूनम यादव के द्वारा बीच में आने पर उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई मौके पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने बीच-बचाव करा करा दिया उन्होंने मामले में पुलिस कार्यवाही करने की मांग की है