नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 31 मार्च को आईपीएल सीजन-12 का 11वां मैच खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने इतिहास रच दिया। ये जोड़ी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पहे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ये रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लिन के नाम था, जिन्होंने केकेआर की ओर से राजकोट में गुजरात के खिलाफ 2017 में 184 रन की साझेदारी की थी।

आईपीएल में सर्वाधिक रनों की साझेदारी:

185 डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो, हैदराबाद बनाम बैंगलोर, हैदराबाद, 2019

184 गौतम गंभीर- क्रिस लिन, केकेआर बनाम गुजरात लॉयन्स, राजकोट, 2017

167 क्रिस गेल- तिलकरत्ने दिलशान, आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बैंगलोर, 2013

163 सचिन तेंदुलकर- ड्वेन स्मिथ, मुंबई बनाम राजस्थान, जयपुर, 2012