लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को दावा किया उत्तर प्रदेश में उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से है। साथ ही लखनऊ: शिवपाल ने कहा कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी प्रसपा यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी। शिवपाल ने शनिवार को फिरोजाबाद से नामांकन भरा। फिरोजाबाद से शिवपाल का मुकाबला अपने भतीजे अक्षय यादव से है।

अक्षय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और राम गोपाल यादव के बेटे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपने भतीजे को शुभकामना देंगे, शिवपाल ने कहा- 'मैं अब यहां रिश्ते नहीं देख रहा। मैं यहां लोगों की मांग पर चुनाव लड़ने के लिए आया हूं। मुझे बस उत्तर प्रदेश और फिरोजाबाद को देखना है।'

शिवपाल ने कहा, 'जिन्हें मुझसे आशिर्वाद चाहिए वे चुनाव के बाद इसे ले सकते हैं। मैं चुनावी मैदान में हूं और मुझे केवल अभी लोगों को देखना है।'

शिवपाल ने साथ ही दावा किया कि उन्होंने चुनाव के लिए कई-छोटी बड़ी पार्टियों से गठबंधन किया है। शिवपाल ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। हमने 11 दूसरे राज्यों में भी उम्मीदवार घोषित किये हैं। हमने बहुजन मुक्ति पार्टी और पीस पार्टी से गठबंधन किया है। करीब 50 छोटी पार्टियां हमारा समर्थन कर रही हैं।'

बता दें कि 2014 में बीजेपी ने 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 73 सीटें जीती थी। समाजवादी पार्टी ने 5 सीटें अपने नाम की जबकि कांग्रेस केवल 2 सीट जीत सकी। बहुजन समाज पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी। इस बार समाजवादी पार्टी ने बीएसपी से गठबंधन किया है। लोकसभा चुनाव इस बार यूपी में सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होने हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।