लखनऊ स्थित बैनयन ट्री स्कूल के किंडरगार्टन कक्षा के छात्रों द्वारा राजभवन का दौरा किया गया। इस दौरे का नेतृत्व प्रधानाचार्या श्रीमती क्षमा शर्मा ने किया।

नन्हे बच्चों ने माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक महोदय से मिलकर उन्हें पुष्प भेंट किये। राज्यपाल महोदय ने बच्चों से बातचीत भी की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

भ्रमण संयोजक द्वारा बच्चों को राजभवन का भ्रमण कराया गया जिसमें उन्हें रोज़ गार्डन, कैक्टस हाउस व गौशाला दिखाया गया। साथ ही 'धन्वन्तरि वाटिका' के दर्शन भी किये, जहां औषधीय पौधे व जड़ी बूटियां उगाई जाती हैं।

इसके अतिरिक्त बच्चों ने उद्यान में दुर्लभ प्रजातियों के वृक्ष व जगह-जगह स्थापित रमणीय प्रतिमाएं भी देखे।

बच्चों ने इस अवसर का पूर्ण रूप से आनंद उठाया और इससे प्राप्त अविस्मरणीय अनुभव उन्हें सदैव प्रकृति के करीब रखेगा और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान देगा।