नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय रेल की शताब्दी ट्रेन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की जा रही है। शुक्रवार (29 मार्च) को 12040, काठगोदाम शताब्दी में 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय-कॉफी बांटे जाने का मामला सामने आया है। ऐसे ही एक कप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रेल मंत्रालय को भी हरकत में आना पड़ा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रेल मंत्रालय ने कहा, ''ऐसा आज ही हुआ लेकिन तत्काल प्रभाव से ग्लासेज को हटा लिया गया। ठेकेदार के खिलाफ पैनल की कार्रवाई की जा रही है। सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।''

बता दें कि पायल मेहता नाम की ट्वीटर यूजर ने शुक्रवार (29 मार्च) को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''एक सहकर्मी ने साझा किया कि किस प्रकार #मैं भी चौकीदार ब्रांडिंग को ट्रेन में इस्तेमाल किया जा रहा है… ट्रेन नंबर 12040, काठगोदाम शताब्दी में इन कप्स में दो बार चाय दी गई। क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?''

इसी के साथ पायल ने रेल मंत्रालय, चुनाव आयोग और रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग किया था। रेल मंत्रालय ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए आईआरसीटीसी नॉर्थ जोन मामला देखने के लिए रीट्वीट किया। आईआरसीटीसी नॉर्थ जोन ने भी बिना देर किए इस पर संज्ञान लिया।