श्रेणियाँ: राजनीति

चंद्रबाबू नायुडु ने जगनमोहन को गांजे का पौधा बताया

नई दिल्‍ली : देश में आम चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है, जिनमें आंध्र प्रदेश में शामिल है। यहां लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ होने जा रहे हैं, जिसे देखते हुए चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। इस दौरान नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है और उनके बयान निचले स्‍तर तक पहुंच जा रहे हैं। इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वायएसआर कांग्रेस के अध्‍यक्ष जगनमोहन रेड्डी को लेकर विवादित बयान दिया है।

नायडू एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्‍होंने जगनमोहन पर हमला करते हुए उन्‍हें 'तुलसी के बगीचे में गांजा के पैधा' जैसा बताया। जगनमोहन के गृह जिले कड़पा के वुडवेल में रैली को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि यहां अन्नामय्या, वीर ब्रह्मेन्द्र स्वामी और योगी वामन जैसी कई महान विभूतियों का जन्‍म हुआ है और यह जिला तुलसी के बाग के समान है, लेकिन यहां गांजा का एक पौधा भी उग आया है, जो जगनमोहन रेड्डी हैं।

प्रदेश की समस्याओं के लिए जगनमोहन को जिम्‍मेदार ठहराते हुए उन्होंने मतदाताओं से अगले चुनाव में इस पार्टी का सफाया कर देने का आह्वान किया। जगनमोहन पर प्रदेश में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए नायडू ने एक बार फिर कहा कि वह (जगनमोहन) 'क्राइम के ब्रांड एंबेसडर' हैं और देश के एकमात्र नेता हैं, जिनके खिलाफ 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्‍होंने 15 मार्च को वायएसआर कांग्रेस के नेता व जगनमोहन के चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या का जिक्र भी किया और कहा कि वह इसका लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, पर वास्‍तव में इसके पीछे उनका ही हाथ है।

रैली को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'लोगों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि जिनके खिलाफ 31 मामले दर्ज हैं और जिन्‍होंने अपने चाचा को भी मार दिया, वे कुछ भी कर सकते हैं।' आंध्र के सीएम ने यह आरोप भी लगाया कि जगनमोहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से कांपते हैं और जेल जाने के डर से उनके खिलाफ कुछ भी नहीं बोलते, जबकि केंद्र की नीतियों के खिलाफ उन्‍होंने सबसे पहले आवाज उठाई। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा, जब‍कि रिजल्‍ट 23 मई को घोषित होगा।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024