नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 6 तथा तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र का एक-एक उम्मीदवार शामिल है। पार्टी ने छत्तीसगढ़ से से सभी मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। यहीं नहीं राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का टिकट भी काट दिया गया है। छत्तीसगढ के कोरबा से मौजूदा सांसद बंसीलाल महतो के की जगह ज्योति नंद दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पांच अन्य उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- बिलासपुर से अरुण शॉ, राजनंदगांव से संतोष पांडे, दुर्ग विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी, महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को टिकट दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र के भंडारा-गोदिया से सुनील बाबूराव मेंढ़े, मेघालय के तुरा सीट से रिकम जी मोमिन तथा तेलंगाना के मेढक से रघुनंदन राव को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार छत्तीसगढ़ से सभी मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी ने यह फैसला विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद लिया। भाजपा महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन ने घोषणा करते हुए कहा था, 'हमने नये उम्मीदवारों और नये उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।' आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीन चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर की एकमात्र सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद और तीसरे चरण में 23 अप्रैल कोरायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जॉजगीर-चाम्पा, दुर्ग और सरगुजा (सात सीटों) के लिए वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं जिसमें से चार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए तथा एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।