नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि नई सूची में यूपी में कांग्रेस के कद्दावर नेता राज बब्बर की सीट बदल दी गई है. अब वे मुरादाबाद की जगह फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ेंगे. मुरादाबाद में राज बब्बर की जगह पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस की सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की 4, जम्मू-कश्मीर की 3, महाराष्ट्र की 5, ओडिशा की 2, तमिलनाडु की 8, तेलंगाना की एक, त्रिपुरा की 2, उत्तर प्रदेश की 9 और पुड्डुचेरी की एक सीट पर प्रत्याशी घोषित किये गए हैं.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने सातवीं सूची में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट के अलावा बिजनौर सीट से भी पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदला है. बिजनौर से अब इंदिरा भाटी की जगह नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया था. हालांकि सूची जारी होने के बााद से ही ऐसी चर्चा थी कि राज बब्बर मुरादाबाद से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, बल्कि फतेहपुर सीकरी से मैदान में उतरना चाहते हैं. उसके बाद से ही सीट बदलने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. आपको बता दें कि कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए भी आज 54 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

गौरतलब है कि कांग्रेस की अब तक जारी की गई लिस्ट में तमाम कद्दावर नेता शामिल हैं. प्रिया दत्त को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव मैदान में उतारा गया है. तो वहीं, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं सावित्री बाई फुले को यूपी के बहराइच से चुनाव मैदान में उतार गया है. इसके अलावा श्रीप्रकाश जायसवाल को कानपुर से, मिलिंद मुरली देवरा को दक्षिण मुंबई से और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को महाराष्ट्र के सोलापुर से टिकट दिया गया है.