नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, 20 मार्च को रात 10.13 बजे आप संयोजक केजरीवाल ने 'किसी ने भेजा है' कैप्शन के साथ एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें एक शख्स झाडू के साथ हिंदू के प्रतीक चिह्न स्वास्तिक/नाजी सिंबल का पीछा करता हुआ दिख रहा है। इस ट्वीट के चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है और अब इस मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के चलते केस दर्ज करवाया है।

आलोक श्रीवास्तव ने ट्वीटर के जरिए अपनी एफआईआर की जानकारी देते हुए कहा, ' मैंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हिंदूओं के धार्मिक चिन्ह और उनकी भावनाओं का अपमान करने के चलते एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मामले को लेकर अगर जरुरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। हिंदूओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ अब बंद होना चाहिए।'