नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर हुए हमले की फेसबुक पर प्रशंसा करना दुबई की एक सुरक्षा कंपनी में काम करने वाले शख्स को भारी पड़ गया। कंपनी ने उसे ना सिर्फ नौकरी से निकाला, साथ ही सरकार ने उसे देश से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। इस शख्स ने फर्जी पहचान के आधार पर बनाए गए फेसबुक पेज पर हमले को लेकर टिप्पणी की थी।

ट्रांसगार्ड सुरक्षा समूह ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिद पर हुए निंदनीय हमले को लेकर सप्ताहांत पर एक कर्मचारी ने फर्जी नाम से बनाए गए निजी फेसबुक पेज पर भड़काऊ टिप्पणी की।

इसके बावजूद उसकी पहचान कर ली गई और ट्रांसगार्ड की नीति के अनुसार उसे नौकरी से निकाल दिया गया और अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने उसे देश से निकाल दिया। व्यक्ति के नाम और नागरिकता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।