नई दिल्ली: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा नेताओं द्वारा अपने ट्विटर अकांउट में नाम के साथ चौकीदार जोड़ने पर उनका मजाक उड़ाते हुए अपना ट्विटर पर नाम बदलकर 'बेरोजगार हार्दिक पटेल' कर दिया है। हार्दिक मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में देश में नौकरियों की कमी और बेरोजगारी बढ़ने पर हमला करते रहे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कट्टर आलोचक रहे हार्दिक पटेल ने बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' के नए अभियान में हिस्सा लिया। बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर दिया था। इसके बाद लगभग सभी बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने इस अभियान में शामिल होकर अपने ट्विटर हैंडल के नाम के साथ चौकीदार शब्द जोड़ दिया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कांग्रेस के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में 'मैं भी चौकीदार' हूं सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे भारतीय साथियों मुझे खुशी है कि मैं भी चौकीदार हूं की इस मुहीम ने हम सभी के भीतर चौकीदार को प्रज्वलित किया है। भारत के भ्रष्ट, आपराधिक और असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए आपका उत्साह, देखने बनता है। हम सबको भारत के विकास के लिए काम करते रहना चाहिए।

बता दें कि इस अभियान में न सिर्फ बीजेपी के नेता बल्कि पार्टी समर्थकों और कुछ ट्रोल करने वालों ने भी हिस्सा लिया था। बीजेपी के सोशल मीडिया कैंपेन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मिस्टर मोदी आप लगातार कोशिश करते रहिए लेकिन आप सच छुपा नहीं सकते हैं। सारा भारतीय कह रहे हैं कि चौकीदार चोर है।