आज एचडीएफसी बैंक ने टीचिंग के इनोवेटिव विचारों पर ‘नवाचार पुस्तिका’ नामक एक मैन्युअल लाॅन्च किया।इस मैन्युअल में शिक्षण की इनोवेटिव विधियों का संकलन है, जो स्वयं टीचर्स द्वारा बताई गई हैं। ये एचडीएफसीबैंक के ‘टीचिंग-द-टीचर’ (3टी) कार्यक्रम का हिस्सा हैं। 3टी कार्यक्रम श्री औरोबिंदो सोसायटी के साथ साझेदारी में संचालित किया जाता है।

3टी के तहत18 राज्यों के 14 लाख से अधिक टीचर्स को प्रषिक्षित करने के लिए उनसे विचारआमंत्रित किए गए और चयनित विचारों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूलों में क्रियान्वित किया गया।

यह कार्यक्रम 6 लाख सरकारी स्कूलों में 1.6 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित कर चुका है।

सर्वोच्च 600 प्रतिभागी टीचर्स को नईदिल्ली में 3-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए आमंत्रित कियागया। 18 राज्यों में से प्रत्येक के लिए एक इनोवेशन मैन्युअल का लाॅन्च मिस. आषिमा भट्ट, ग्रुपहेड-सीएसआर, एचडीएफसी बैंक और श्री संभ्रांत शर्मा, एक्ज़िक्यूटिवडायरेक्टर, श्री औरोबिंदो सोसायटी ने किया।